Saiyaara: इंटरनेट का नया सुपरस्टार! रणबीर को रिप्लेस कर बनेगा रोमांस का बादशाह, 8 वजह के चलते 27 की उम्र में बना नेशनल क्रश
Last Updated:
Saiyaara Actor Ahaan Pandey: बिना किसी प्रमोशन, इंटरव्यू या रील्स के भी अहान पांडे सीधे दर्शकों के दिल में उतर गए हैं. क्या है इस नए हीरो में इतना खास, जो सभी को इतना पसंद आ रहा है? चलिए जानते हैं, क्यों अहान पांडे बन गए हैं इंटरनेट की नई सनसनी….
नई दिल्ली. मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 150 करोड़ के क्लब को पार करने वाली इस फिल्म ने दो नए चेहरों, अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया है. मुंबई की चकाचौंध में सितारे रोज चमकते हैं पर कुछ ऐसे भी होते हैं, जो एक रात में दिलों पर राज करने लगते हैं. मोहित सूरी की इस फिल्म के साथ दो नए चेहरों में दस्तक दी, जिन्होंने रातोंरात सनसनी मचा दी. अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ बॉलीवुड को दो युवा कलाकार मिले. लेकिन, हर दिन अजीज 27 साल के अहान पांडे बन गए हैं. मोहित सूरी की फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और फिल्म के साथ-साथ अहान भी सोशल मीडिया का सेंसेशन बन चुके हैं. फोटो साभार-@ahaanpandayy/Instagram
अहान पांडे में फैंस को नया सुपरस्टार नजर आया है. खान्स और कपूर्स के बीच में अचानक ‘पांडे’ ने ऐसी एंट्री मारी कि लोगों को उनमें शाहरुख खान और रणबीर कपूर नजर आने लगा है. अब साल ये कि क्या अहान पांडे आज के जमाने के शाहरुख खान-रणबीर कपूर बनकर, बॉलीवुड के स्टार्स को नया चैलेंज दे सकते हैं.
आजकल एक्शन और पैट्रियॉटिक फिल्मों का दौर चल रहा है, जहां हर हीरो विलेन को मारकर दर्शकों का दिल जीतता है. लेकिन ‘सैयारा’ ने एकदम अलग रास्ता चुना. यह फिल्म प्यार की दर्द भरी कहानी कहती है. अहान का किरदार कृष कपूर उस पुराने जमाने के रोमांटिक हीरो की याद दिलाता है, जिसमें दर्द है, सच्चाई है और वो ‘फॉरएवर वाला प्यार’ है. फोटो साभार-@ahaanpandayy/Instagram
गिटार बजाता हुआ, भीगी आंखों से अपनी मोहब्बत को देखता कृष जब अपनी प्रेमिका की पहचान खो जाने पर उसकी पेशानी को चूमता है, तो दिल पिघल जाता है.आज की जेनरेशन को वही कनेक्शन मिल रहा है, जिसकी उन्हें तलाश थी, बिना ओवरडोज के सीधा दिल से.
अहान ने ‘सैयारा’ से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उनका अभिनय बिल्कुल भी शुरुआती नहीं लगता. उनके एक्सप्रेशन में एक गहराई है, जो आज के ग्लैमर-भरे स्टारडम से अलग है. चाहे इमोशनल सीन हो या साइलेंस में बोलती आंखें, हर फ्रेम में वो दर्शकों को जोड़ लेते हैं. उनकी तुलना अब रणबीर कपूर के डेब्यू ‘सांवरिया’ से की जा रही है. जब स्क्रिप्ट थोड़ी कमजोर भी हो, तब भी अगर परफॉर्मेंस दमदार हो तो स्टार बनते देर नहीं लगती. फोटो साभार-@ahaanpandayy/Instagram
आजकल जहां एक्टर्स फिल्म से पहले ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, वहां अहान का लो-प्रोफाइल रहना उल्टा उनके फेवर में गया. ना कोई इंटरव्यू, ना प्रमोशन टूर और ना ही रील्स. सिर्फ पुरानी डबस्मैश क्लिप्स और बहन अलाना पांडे के व्लॉग्स. उनकी ऑफ-स्क्रीन झलकियां भी बहुत सीमित हैं, जो फैंस को और बेकरार कर रही हैं. पब्लिक की नजरों से दूर रहना, शायद उनका सबसे स्मार्ट पब्लिसिटी मूव रहा. फोटो साभार-@ahaanpandayy/Instagram
अहान पांडे की सबसे बड़ी खासियत है उनकी सादगी. वह एकदम ‘बॉय नेक्स्ट डोर‘ टाइप के लड़के लगते हैं. पैपराजी से शर्माते हुए बात करना, अपने भांजे रिवर के साथ खेलते हुए वीडियोज, यह सब उन्हें रियल और लाइकएबल बनाता है. फोटो साभार-@ahaanpandayy/Instagram
हाल ही में एक वीडियो में जब उनसे उनके हेयरकेयर रूटीन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी सीधी बात कही , ‘हेड एंड शोल्डर्स शैंपू, मम्मी का तेल और बॉडी सोप!’ यह जवाब सुनकर फैंस उनके और दीवाने हो गए. आज के दौर में जहां स्टाइल और दिखावा हावी है, आहान की सिंपल पर्सनैलिटी एक ताजगी भरा एहसास देती है.
‘सैयारा’ की सफलता ने अहान पांडे को बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान दिला दी है. अब सबकी नजरें उनकी अगली फिल्म पर हैं. क्या वह इस सफलता को कायम रख पाएंगे? फिलहाल तो वह इंटरनेट और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.