OTT पर गदर काट रही 8.4 रेटिंग वाली फिल्म, 460 करोड़ पीट की झन्नाटेदार कमाई, बॉलीवुड फिल्म का साउथ में भी डंका
Last Updated:
OTT पर ये फिल्म धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने बॉलीवुड में जबरदस्त कमाई की और फिर तीन साल बाद साउथ में भी फिल्म का रीमेक बना, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

नई दिल्ली. OTT पर नई फिल्मों के साथ-साथ कभी-कभी पुरानी फिल्मों को भी दोबारा दिखाया जाता है. यह दिल को बहुत सुकून देता है. आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं. इसमें न तो फाइटिंग सीन हैं, न ही थ्रिलर सीन. इस फिल्म को देखते हुए आपको बहुत सुकून मिलेगा. लगभग 3 घंटे की रन टाइम वाली इस फिल्म को देखते हुए समय का पता ही नहीं चलता. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कलेक्शन लाई थी. तो आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी फिल्म है? (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

इस फिल्म का नाम ‘3 इडियट्स’ है. यह सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में इस जनरेशन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में फाइटिंग, एक्शन, थ्रिलर कुछ भी नहीं है. लेकिन 3 घंटे तक आपको पलक झपकने का मौका नहीं मिलेगा. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, शर्मन जोशी, आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं. करीना कपूर खान ने इसमें हीरोइन का किरदार निभाया है. (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

आमिर खान की फिल्मोग्राफी में ‘सरफरोश’, ‘वजीर’, ‘तलाश’, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ जैसी कई एक्शन-थ्रिलर फिल्में हैं. लेकिन ‘3 इडियट्स’ बहुत खास है. इस फिल्म में उन्होंने स्टूडेंट का रोल बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. यह फिल्म कमर्शियल रूप से भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही. इस फिल्म ने हिंदी में 460 करोड़ रुपये की कमाई की और रिकॉर्ड तोड़े. यह हिंदी में इंडस्ट्री हिट भी बनी. (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

IMDb की 8.4 रेटिंग के साथ ‘3 इडियट्स’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. चार साल बाद इस फिल्म का तमिल रीमेक बनाया गया. तमिल में ही नहीं, पूरे भारत में मशहूर निर्देशक शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया. इस निर्देशक ने पहले कभी रीमेक नहीं किया था. एक दिन बोरियत के कारण उन्होंने थिएटर में यह फिल्म देखी. लोगों को इसे पागलपन की हद तक एन्जॉय करते देख वह बहुत खुश हुए. इसके बाद उन्होंने ‘3 इडियट्स’ के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से संपर्क किया और रीमेक राइट्स लिए. असल में शंकर पहले इस फिल्म में विजय की जगह सूर्या को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे. लेकिन कुछ कारणों से विजय को लिया गया. (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

तमिल में इस फिल्म को ‘नंबन’ नाम से बनाया गया. इस फिल्म को लगभग 50 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया. इलायना ने इसमें हीरोइन का किरदार निभाया. विजय के साथ-साथ जीवा और श्रीराम ने भी इसमें अभिनय किया. (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

इस फिल्म की शुरुआत के समय विजय तमिल में स्टार हीरो थे. दूसरी ओर, शंकर भी तब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं देने वाले मशहूर निर्देशक थे. जब इन दोनों की जोड़ी में फिल्म आने वाली थी, तो इंडस्ट्री में यह हॉट टॉपिक बन गया. सबने सोचा कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन फिल्म उम्मीद के विपरीत फ्लॉप हो गई. विजय को उस क्लास कैरेक्टर में लोग पसंद नहीं कर पाए. इसलिए फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो पाई. (यूट्यूब वीडियो)

2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की. असल में इस फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के हिसाब से यह कलेक्शन बहुत अच्छा था. इस फिल्म को तेलुगु में ‘स्नेहितुडु’ नाम से रिलीज किया गया. तेलुगु में भी यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही. हालांकि, समय के साथ इस फिल्म की कल्ट फॉलोइंग बढ़ गई. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है, तो दर्शक चैनल बदलने की बजाय इसे देखते हैं. इस फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है. (यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

इस फिल्म में कटप्पा उर्फ ‘सत्यराज’ ने वायरस नामक प्रिंसिपल का किरदार निभाया. हिंदी में बोमन ईरानी ने यह रोल निभाया था. इस फिल्म का संगीत हरीश जयराज ने दिया था. इसके गाने उस समय बहुत हिट हुए थे.