Bigg Boss Contestants: घर में जब हाथापाई तक पहुंचे झगड़े, कोई हुआ घर से बाहर, कोई एलिमिनेट, खूब बनीं सुर्खियां
Last Updated:
Bigg Boss Contestants Physical Fights: बिग बॉस के पुराने सीजन्स में कई बार कंटेस्टेंट्स लड़ाई में हाथापाई तक उतर आए. लिस्ट में एक-दो नहीं कई नाम हैं, जिन्होंने घर के नियमों को तोड़ा और फिर सजा भी भुगती.
नई दिल्ली. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का घर हमेशा से ही ड्रामा, इमोशंस और कंट्रोवर्सी के लिए चर्चाओं में रहे हैं. बिग बॉस 19 को भी एक महीना हो गया है और इस एक महीने लड़ाई झगड़े देखे गए हैं.’बिग बॉस’ का एक रूल्स बुक में साफ है कि कोई भी कंटेस्टेंट फिजिकल फाइट्स नहीं करेंगे. लेकिन कहते हैं न… कि रूल्स तो तोड़ने के लिए बनते हैं. कुछ सीजन्स में ये तो खूब देखा गया. कई बार ये बहसें शब्दों से आगे बढ़कर हाथापाई में बदलीं. आज आपको बिग बॉस के पुराने सीजन की उन भयानक झड़पों को बताते हैं, जहां स्टार्स ने नियम तोड़े और फिर सजा भी भुगती.
बिग बॉस 10 में कॉल सेंटर टास्क में बानी जे और लोपामुद्रा राउत की बहस इतनी बिगड़ी कि बानी ने लोपा को लगभग गला दबाने की कोशिश की. दोनों को गंभीर चोटें आईं और ये घटना शो की क्रिटिक्स का शिकार बनी.
बिग बॉस 13 को यूं तो सबसे चर्चित सीजन माना जाता है, लेकिन इस सीजन में भिड़ंत भी खूब देखी गई. एक-दूसरे को डेट कर चुके विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली बिग बॉस सीजन 13 में जबरदस्त लड़ाई हुई. एक्स होने के कारण मधुरिमा और विशाल के बीच तकरार बढ़ गई. एक बार तो मधुरिमा इतनी गुस्से में आ गईं कि उन्होंने विशाल पर फ्राइंग पैन से वार कर दिया. इस हरकत के बाद उन्हें बीबी हाउस से बाहर निकाल दिया गया. फिजिकल वायलेंस की सख्ती ने मधुरिमा को महंगा पड़ा.
बिग बॉस 13 को भूलना मुश्किल है. इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की दुश्मनी चरम पर पहुंची. कैप्टेंसी टास्क में गर्मागर्म बहस के बाद सिद्धार्थ ने आसिम को धक्का दे दिया. आसिम गिर पड़े और बिग बॉस ने सिद्धार्थ को दो हफ्ते की एलिमिनेशन लिस्ट में डाल दिया. ये फाइट इतनी तीखी थी कि दर्शकों ने इसे ‘सीजन का टर्निंग पॉइंट’ कहा.
बिग बॉस 14 में भी फिजिकल वायलेंस का ग्राफ चढ़ा. अली गोनी और कविता कौशिक की लड़ाई तो घर का हॉट टॉपिक बनी. बिग बॉस ने कविता को नियम तोड़ने वालों के सामान जब्त करने को कहा. अली के सामान को कविता ने कचरे में फेंक दिया, जिस पर बहस इतनी भड़की कि कविता ने कहा, ‘तुम्हारी बाप हूं!’ गुस्साए अली ने फर्नीचर पर लातें मारीं और घर में तनाव फैला दिया. ये फाइट दर्शकों के बीच खूब चर्चा में रही. कुछ लोगों ने अली को ‘ओवररिएक्टिव’ करार दिया गया.
बिग बॉस ओटीटी में जीशान खान और प्रतीक सहजपाल की भिड़ंत ने शो को झटका दिया. बॉस मैन-बॉस लेडी टास्क के दौरान जीशान ने प्रतीक को धक्का मारा और उन्हें जाने के लिए कहा गया. बाहर आने के बाद जीशान ने सोशल मीडिया पर अपनी चोटों की फोटोज शेयर कीं और उन्हें घर से निकाल दिया गया. करण कुंद्रा और विशाल कोतियन ने बीच-बचाव किया, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को धक्के दिए. ये फाइट घर में हफ्तों तक सुलगती रही. ये फाइट ओटीटी की सबसे कंट्रोवर्शियल बनी.
बिग बॉस 15 हिंसा का हॉटस्पॉट साबित हुआ. अफसाना खान और शमिता शेट्टी की लड़ाई में अफसाना ने शमिता पर हाथ साफ कर दिया. वीआईपी टास्क हारने और दोस्तों (उमर रियाज, करण कुंद्रा, निशांत भट) की ‘बैकस्टैबिंग’ से गुस्साई अफसाना को पैनिक अटैक आ गया, जिसके बाद मेडिकल ग्राउंड्स पर उन्हें घर से बाहर किया गया.
बिग बॉस 15 में ही उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल ने एक दूसरे पर हावी होते दिखाई दिए. प्रतीक सहजपाल ने कहा, ‘तेरे से कौन दोस्ती करेगा?’ फिर, उमर रियाज प्रतीक पर चिल्लाए और कहा, ‘किसको बोला’ उमर ने हाथ उठाया, लेकिन करण कुंद्रा ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप किया. विशाल कोटियन ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. लेकिन दोनों में तीखी नोकझोंक के बाद उन्होंने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया.
बिग बॉस 16 में शालिन भनोट और अर्चना गौतम की दुश्मनी ने घर हिला दिया. कैप्टेंसी टास्क के दौरान शालिन ने अर्चना को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वो चोटिल हो गईं. अर्चना ने तुरंत निमृत कौर अहलूवालिया से शिकायत की, लेकिन निमृत ने इनकार कर दिया. शिव ठाकुर और साजिद खान ने शालिन की आलोचना की और बिग बॉस से सजा की मांग की. शालिन ने इसे ‘हल्का धक्का’ बताया, लेकिन गुस्से में माइक फेंककर चले गए. बिग बॉस ने गौतम को फैसला लेने का मौका दिया और ये घटना पूरे सीजन की सबसे विवादास्पद साबित हुई.