जब नदीम-श्रवण ने फिल्म में जबरन रखवाया एक सॉन्ग, 1 दिन में हुआ शूट, ब्लॉकबस्टर निकला गाना, मूवी हुई सुपरहिट – When Nadeem shravan Sameer forcibly add one song in salman khan sanjay dutt Saajan movie 1991 before release became blockbuster film turn superhit
Last Updated:
Nadeem Shravan Songs : बॉलीवुड में 90 के दशक में म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण ने इंडस्ट्री में एकतरफा राज किया. 1990 में महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आशिकी’ से दोनों का सफर शुरू हुआ था. दोनों का नाम फिल्म की सफलता की गारंटी बन गया था. कमजोर कहानी वाली फिल्में भी गानों से जान डाल देते थे. नदीम-श्रवण ने एक बार तो फिल्म रिलीज होने से पहले एक गाने को जबरन मूवी में शामिल कराया था. मजेदार बात यह है कि यह गाना एक ही शूट में हुआ था. फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन गाना ब्लॉकबस्टर निकला और इतिहास रच दिया. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा……
1990 में ‘आशिकी’ फिल्म रिलीज होते ही नदीम-श्रवण रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दोनों ने अपने नाम को ब्रांड के तौर पर स्थापित कर लिया था. आशिकी के बाद इस संगीतकार जोड़ी ने ‘साजन’ मूवी में म्यूजिक दिया था. साजन फिल्म का म्यूजिक भी ब्लॉकबस्टर रहा था. मजेदार बात यह है कि फिल्म का एक गाना मूवी रिलीज होने से चंद दिनों पहले रिकॉर्ड किया गया था. इस गाने को इस संगीतकार जोड़ी ने जबरन फिल्म में रखवाया था. यह गाना था : ‘देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार….’ गीतकार समीर ने इस गाने से जुड़ा किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया था.
गीतकार समीर अंजान के मुताबिक, ‘साजन फिल्म पूरी हो चुकी थी. रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई थी. नदीम-श्रवण और मैं तीनों कहीं पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. मैंने कहा कि साजन फिल्म पूरी हो गई मेरी हसरत पूरी नहीं हुई. बख्शी साहब का एक गाना ‘साजन-साजन पुकारूं गलियों में..’ मुझे बचपन से याद है. मेरे दिल में था कि अगर कभी गीतकार बना तो साजन का टाइटल सॉन्ग जरूर लिखूंगा. अब साजन पिक्चर बनी है तो इसमें टाइटल सॉन्ग ही नहीं है. वो बोले – पंडित जी अगर आपके मन में कोई गाना हो तो बताओ. मैंने कहा कि एक मुखड़ा मेरे दिमाग में आया है. मैंने सुनाया ‘देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार’. 5 मिनट में गाना पूरा हुआ. फिर गाने को कंपोज किया. फिर प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाडे को फोन मिलाया. नदीम ने कहा कि आपकी फिल्म का एक और गाना रिकॉर्ड किया गया है.’
दिलचस्प किस्से के बारे में समीर ने आगे बताया, ‘गाना कंपोज हो गया लेकिन प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाडे रिकॉर्ड करने को तैयार नहीं थे. वो बोले कि फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. पिक्चर कंप्लीट हो गई है. सलमान-माधुरी से डेट मिलना नामुमकिन है. हालांकि नदीम भाई को मुखड़ा बहुत पसंद था. उन्होंने कहा कि गाना तो जाएगा. हम सनी स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं. आप सलमान-माधुरी को बुलाओ. अगर उनको गाना पसंद आया और वो अगर आपको डेट दे देते हैं तो क्या आप गाना फिल्म में रखेंगे? सुधाकर जी ने हां में जवाब दिया. सलमान ने जैसे ही गाना सुना तो उन्होंने सुधाकर से अगले दिन के ऊंटी के टिकट बुक करने को कहा. एक दिन में ही वो गाना रिकॉर्ड हुआ और इतिहास बन गया.’
‘देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार..’ से जुड़ा एक और किस्सा गीतकार समीर ने शेयर किया था. उन्होंने बताया, ‘गाना रिकॉर्ड होने के बाद मैं घर पहुंचा. पत्नी को इस बारे में बताया और कहा कि यह गाना मैंने आपको देखकर लिखा है. इस पर पत्नी ने कहा कि आज पहली बार पता चला कि झूठ भी कितनी सफाई से बोला जा सकता है.’
1991 में सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म को 3 अगस्त 1991 में रिलीज किया गया था. प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाडे थे. फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में म्यूजिक नदीम श्रवण का था. गीत समीर ने लिखे थे. फिल्म के सभी 9 गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे.
1991 में हर गली-चौराहों, बस-ऑटो, पान की दुकानों, शादी समारोह में साजन फिल्म के गाने बजते थे. फिल्म के कुछ गाने ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार जो तुमसे करता है…’ ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’, ‘देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार’ आज भी सुने जाते हैं.
नदीम-श्रवण को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और कुमार सानू को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. फिल्म का बजट करीब ढाई करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने 18 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. यह 1991 की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म थी.
फिल्म से जुड़ा दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को इस फिल्म के लिए 12-12 लाख रुपये मिले थे जबकि सलमान खान को 11 लाख रुपये मिले थे. यह सलमान खान की लगातार 7वीं सुपरहिट फिल्म थी. इससे पहले वो मैंने प्यार किया, सनम बेवफा, कुर्बान, बागी, पत्थर के फूल, और लव में नजर आ चुके थे.