6 साल में बनीं वो 3 फिल्में, तीन एक्टर्स ने किया साथ में काम, तीनों निकलीं सुपरहिट, देखकर भी नहीं भरता मन – ghayal ghatak 3 movies three actors worked together sunny deol amrish puri within 6 years all movies became superhit surprisingly fascinating story
Last Updated:
Bollywood Superhit Movies : बॉलीवुड में कुछ हीरो और विलेन की जोड़ी ऐसी बनी, जिस दर्शकों ने खूब सराहा. दोनों की स्क्रीन पर प्रजेंस इतनी जोरदार थी कि कहीं विलेन भारी पड़ा तो कहीं हीरो. दर्शकों की तालियां दोनों के डायलॉग पर बजीं. दोनों की एक्टिंग इतनी जानदार थी कि दर्शकों को लगता था कि असल जिंदगी में दोनों दुश्मन ही हैं. बात हो रही है अमरीश पुरी, एक्शन हीरो सनी देओल और एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की. तीनों ने 6 साल के अंतराल ने तीन ऐसी फिल्में कीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.

लीजेंडरी विलेन अमरीश पुरी की भारी भरकम आवाज सुनकर थिएटर्स पर आगे की लाइन में बैठे दर्शक भी डर जाते थे. 90 के दशक में अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे थे. इसी बीच 22 जून 1990 में एक्शन हीरो सनी देओल के साथ उनकी एक फिल्म आई. नाम था : घायल. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि 6 साल में बनी तीन फिल्में सुपरहिट रहीं. ये फिल्में थीं : घायल, दामिनी और घातक .

सबसे पहले बात करते हैं घायल की. 22 जून 1990 को रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, ओमपुरी और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. अमरीश पुरी ने बलवंत राय और सनी देओल ने अजय का किरदार निभाया था. बतौर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की यह पहली मूवी थी. फिल्म में म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था. घायल फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड, 7 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे.

फिल्म का बजट करीब 2 करोड़ रुपये रखा गया था. मूवी ने वर्ल्ड वाइड 21 करोड़ कमाए थे. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 1990 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में घायल दूसरे नंबर पर थी. फिल्म को धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था. घायल का मुहुर्त शॉट देने के लिए धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल सेट पर आए थे. फिल्म की लॉन्चिंग के दौरान सनी देओल की मां भी नजर आई थीं.

‘जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.’ और ‘तारीख पर तारीख’ जैसे अमर डायलॉग हमें 30 अप्रैल 1993 में सुनाई दिए थे. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले राजकुमार संतोषी ने लिखा था. डायलॉग दिलीप शुक्ला ने लिखे थे. फिल्म में हमें सनी देओल, अमरीश पुरी मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर नजर आए थे. म्यूजिक नदीम श्रवण का था.

फिल्म का म्यूजिक पॉप्युलर हुआ था. गीत समीर ने लिखे थे. कुल 5 गाने फिल्म में रखे गए थे. दामिनी एक महिला केंद्रित फिल्म थी. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक लड़की इंसाफ पाने के लिए पूरे समाज से लड़ती है. मीनाक्षी शेषाद्रि का रोल बहुत ही पावरफुल था. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक है. रोमांटिक-एक्शन फिल्मों के दौर में दामिनी बहुत ही अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्म थी. सनी देओल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल और फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.

दामिनी फिल्म का बजट करीब 3.5 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने करीब 11 करोड़ का कारोबार किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 1993 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दामिनी छठवें नंबर पर थी. फिल्म में ऋषि कपूर लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे लेकिन सनी देओल की एक्टिंग सब पर भारी पड़ी थी. सनी देओल और अमरीश पुरी की यह दूसरी शानदार फिल्म थी.

अमरीश पुरी-सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की तीसरी सुपरहिट फिल्म 8 नवंबर 1996 में रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी डायरेक्टर थे. स्क्रीनप्ले भी राजकुमार संतोषी ने लिखा था. फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और डैनी डेन्जोंगपा लीड रोल में थे.

इस फिल्म का एक डायलॉग ‘ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकार आकार बदल देता है.’ हमेशा के लिए सनी की पहचान बन गया. डैनी ने विलेन कातिया का रोल निभाया था. अमरीश पुरी ने अपने किरदार को जीवंत कर दिया था. इस फिल्म के बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल के बीच दूरियां बढ़ गईं. आगे चलकर दोनों ने फिर कभी काम नहीं किया.

घातक में सनी देओल के बड़े भाई का रोल कर रहे केके रैना ने राजकुमार संतोषी के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा था. घातक फिल्म का बजट करीब 6.25 करोड़ रुपये रखा गया था. इंडिया में इस फिल्म ने 15 करोड़ जबकि वर्ल्ड वाइड 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 1996 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में यह फिल्म चौथे नंबर पर थी.