10 साल में राजाओं की कहानी पर बनी 4 फिल्में, चारों निकलीं ब्लॉकबस्टर, कर डाली 3700 करोड़ की अंधाधुंध कमाई – 4 Bollywood movies based on royal kingdoms like mahishmati bahubali padmaavat earn Rs 3700 Crores together all became blockbuster coincidentally
Last Updated:
4 Best Periodic Drama Bollywood Movies : राजा-महाराजाओं की रियल लाइफ भी फिल्मकारों के लिए हमेशा से पसंदीदा विषय रही है. पिछले 10 साल के अंतराल में राजा-महाराजाओं और रानियों की जिंदगी पर ऐसी चार फिल्में पर्दे पर आईं जिन्होंने इतिहास ही रच दिया. चारों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. इनमें दो फिल्मों को लेकर पूरे देश में जबर्दस्त कंट्रोवर्सी भी देखने को मिली. पांचों ने करीब 4000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये पांचों फिल्में कौन सी हैं?
बाहुबली फिल्म के 10 साल पूरे होने पर दोनों पार्ट को मिलाकर एक फिल्म तैयार की गई है. फिल्म को बाहुबली: द एपिक नाम दिया गया है. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. दोनों फिल्मों का निर्माण एसएस राजामौली ने किया था. फिल्म की कहानी माहिष्मती साम्राज्य पर आधारित थी. बाहुबली ही नहीं, पिछले 10 साल के अंतराल में बॉलीवुड में तीन और फिल्में भी बनाई गईं जो राजा-महाराजाओं के जीवन पर बेस्ड थीं. इन सभी फिल्मों ने कमाई से सबको चौंका दिया था.
2015 में एक फिल्म पर्दे पर आई थी जिसका नाम था : बाहुबली. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था. यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देश के वीर योद्धाओं, राजा महाराजाओं की जिंदगी, बड़े महल, समृद्ध रज्य इन सभी चीजों को लेकर जितनी भी कल्पनाएं लोगों के मन में होती हैं, उन्हें बाहुबली फिल्म में बखूबी दिखाय गया था. फिल्म में जितना जबर्दस्त एक्शन था, उतने ही भावुक कर देने वाले सीन भी थे. फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज नजर आए थे. फिल्म का बजट 180 करोड़ का रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. बाहुबली फिल्म की कहानी चालुक्य राजा पुलकिशन द्वितीय से भी प्रेरित है. इस फिल्म के आने के बाद सबके मन में एक ही सवाल था आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दर्शकों को इस सवाल का जवाब बाहुबली 2 में मिला था.
फिल्म का दूसरा पार्ट दो साल बाद अप्रैल 2017 में बाहुबली : द कन्क्लूजन के नाम से आया था. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने 1700 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. कमाई के मामले में यह बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले नंबर पर 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल है, जिसने करीब 2000 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. बाहुबली 2 की 40 फीसदी से ज्यादा शूटिंग बाहुबली की रिलीज से पहले ही कर ली गई थी. दोनों फिल्मों की कहानी एकदूसरे से जुड़ी है. बाहुबली 2 में ही दर्शकों को कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसका जवाब मिला था.
बाहुबली 2 के आने के ठीक एक साल 25 जनवरी 2018 को एक और ऐतिहासिक फिल्म पर्दे पर आई थी. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर नजर आए थे. फिल्म का नाम था : पद्मावत. इस पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर राजस्थान-दिल्ली हरियाणा में जबर्दस्त विरोध देखने को मिला था. फिल्म का म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने ही कंपोज किया था. फिल्म की कहानी अलाउद्दीन खिलजी, रानी पद्मावती और चित्तौड़गढ़ के राजा रावल रतन सिंह पर आधारित थी. फिल्म का बजट करीब 190 करोड़ रुपये था. फिल्म ने 585 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में 25 अवॉर्ड जीते थे.
आंखों में आंसू ला देने वाली छावा पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कि 2025 की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में आई थी. यह फिल्म 14 फरवरी 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभा जी महाराज के बलिदान और औरंगजेब की क्रूरता पर बेस्ड थी. फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर सिनेमाघरों में दर्शक हिल गए थे. औरंगजेब की क्रूरता के बाद भी वो शेर के तरह डटे रहे और चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.
फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान डाल दी थी. पूरी फिल्म में विकी कौशल छाए रहे थे. उनकी फिजिकल अपीयरेंस और डायलॉग डिलीवरी कमाल की थी. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे को मराठी में छावा भी बोलते थे. फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया था. उन्होंने ही फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था.
विकी कौशल-स्टारर पीरियड ड्रामा ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹800 करोड़ से ज्यादा का रहा. यह एक ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.