वो 5 फिल्में हीरो-हीरोइन में एकदूजे को नहीं देखते थे फूटी आंख, मूवी देख दर्शक हुए लट्टू, मेकर्स हुए मालामाल – Dilwale mohra 5 Bollywood movies Hero Heroines not on speaking terms ajay devgn raveena tandon all films turn blockbuster surprisingly amusing story
Last Updated:
बॉलीवुड फिल्मों में पर्दे पर हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री बहुत मायने रखती है. कई फिल्में इसलिए बहुत अच्छा बिजनेस कर पाईं क्योंकि उनमें एक्टर-एक्ट्रेस की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको यह जानकारी हैरानी कि कई फिल्में ऐसी भी आईं जो सुपरहिट रहीं लेकिन असल जिंदगी में हीरो-हीरोइन के बीच बोलचाल बंद था. फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई बातचीत नहीं होती थी. वो फिल्में कौन सी हैं और वो एक्टर्स-एक्ट्रेस कौन हैं, आइये जानते हैं.
कहते हैं फिल्म के शूटिंग के दौरान हीरो-हीरोइन के बीच जितना दोस्ताना माहौल रहेगा, मूवी के सीन उतने ही अच्छे बन पड़ेंगे. हालांकि कई एक्टर-एक्ट्रेस ने इसे गलत साबित किया. निजी जिंदगी में मनमुटाव के चलते बोलचाल बंद होने के बाद भी कुछ हीरो-हीरोइन ने फिल्म में ऐसा काम किया, कोई भी दोनों की निजी दुश्मनी को समझ ही नहीं पाया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया. ये फिल्में थीं : मोहरा, दिलवाले, एक दूजे के लिए, जब वी मेट और इश्क.
‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’ इन गानों ने आपने भी कहीं न कहीं जरूर सुना होगा. इन गानों को सुनकर आज भी सुकून मिलता है. कहते हैं पहला प्यार 16 वर्ष की उम्र में ही होता है. यह भी सच है कि 90 फीसदी मामलों में यह प्यार अधूरा रह जाता है. 5 जून 1981 में कुछ इसी तरह के जज्बातों को प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘एक दूजे के लिएट आई थी. इस फिल्म में हमें सपना-वासु की प्रेम कहानी देखने को मिली थी. इस फिल्म के बाद हीरो-हीरोइन के एंड में नहीं मिल पाने का ट्रेंड भी शुरू किया था. फिल्म का डायरेक्शन के. बालचंदर ने किया था. म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का था. प्रोड्यूसर एलवी प्रसाद थे.
कमल हासन और रति अग्निहोत्री की बॉलीवुड में यह डेब्यू फिल्म थी. दोनों इससे पहले तमिल और तेलुगू की कई फिल्मों में काम कर चुके थे. फिल्म में मांडवी भी नजर आई थीं. इस मूवी का बजट 70 लाख रुपये का रखा गया था. इंडिया में साढ़े 5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 1981 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह मूवी 6वें नंबर पर रही थी.यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘मारो चरित्र’ का रीमेक थी. दिलचस्प बात यह है कि पर्सनल लाइफ में कमल हासन और रति अग्निहोत्री के बीच बातचीत नहीं होनी थी जबकि फिल्म में दोनों के बीच अटूट प्यार दिखाई देता था. 1985 में आई फिल्म ‘देखा प्यार तुम्हारा’ में भी दोनों ने काम किया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी. फिर दोनों ने एक साथ काम नहीं किया.
1994 में दो एक्शन रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. इन दोनों फिल्मों में के गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे. मजेदार बात यह है कि इन दोनों फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच पर्दे पर अटूट प्यार दिखाया गया था लेकिन सेट पर इनके बीच कोई बातचीत नहीं होती थी. एक फिल्म थी : मोहरा और दूसरी थी : दिलवाले.
मोहरा फिल्म को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था. म्यूजिक विजू शाह का था. इस फिल्म के एक गाने ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार’ में नजर आईं पूनम झावर और सुनील शेट्टी के बीच फिल्म के दौरान अनबन रही. दोनों ने गाने में रोमांटिक पोज दिए थे. पूनम ने एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मोहरा फिल्म के बाद कभी भी सुनील शेट्टी ने उनसे बात नहीं की.
1994 में ही सुनील शेट्टी-अजय देवगन और रवीना टंडन की एक रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘दिलवाले’ आई थी. एक्शन-रोमांस-इमोशन से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. फिल्म में नदीम-श्रवण का म्यूजिक था. सभी गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे. दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान अनबन चल रही थी. दोनों ने कभी भी फिर कभी एकसाथ स्क्रीन शेयर नहीं की. बताया जाता है कि अजय का झुकाव उन दिनों करिश्मा कपूर के लिए होने लगा था. इसी बात से रवीना खफा थीं. रवीना और करिश्मा के बीच कैट फाइट का भी दावा किया जाता रहा है.
बेटा, दिल जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंद्र कुमार ने 1997 में ‘इश्क’ फिल्म बनाई थी. आज इस फिल्म की कल्ट फिल्मों में होती थी. फिल्म में आमिर खान, जूही चावला, अजय देवगन और काजोल, सदाशिव अमरापुरकर और दिलीप कुमार लीड रोल में थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही चावला के बीच अनबन हो गई थी. जूही चावला ने कई बार विवाद को खत्म करने की कोशिश की लेकिन आमिर का दिल नहीं पसीजा. इश्क फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. यह 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45 करोड़ की कमाई की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान ने 7 साल तक जूही चावला से बात नहीं की. दोनों ने फिर कभी किसी फिल्म में काम भी नहीं किया.