वो 4 फिल्मों, एंडिंग देख मायूम हुए दर्शक, आंखों में आए आंसू, चारों मूवी निकलीं ब्लॉकबस्टर – aashiqui 2 tere naam four Bollywood love story movies with sad ending aamir khan Juhi chawla all films with same pattern turn blockbuster interesting story
Last Updated:
Bollywood movies with Sad Ending : हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी खासियत यही रही कि फिल्म की एंडिंग हैप्पी मोड में हुई. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में हमें यही देखने को मिला. फिल्मी किस्सो-कहानियों और यहां तक कि रियल लाइफ में लोग अक्सर इसे जुमले के रूप में बोलते मिल जाते हैं. अंत भला तो सब भला. जीवन का एक सच यह भी है. यह भी एक कड़वा सच है कि सच्चा प्यार कई बार मुकम्मल नहीं हो पाता. 44 साल में ऐसी चार फिल्में आई जिनकी एंडिंग देखकर दर्शक मायूस हो गए. ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रहीं.
बॉलीवुड की ज्यादातार फिल्मों की एडिंग में बिछुड़े हुए परिवार मिल जाते हैं, हीरो-हीरोइन खुशी-खुशी शादी कर लेते हैं. इस तरह की एंडिंग वाले फिल्में हिंदी सिनेमा की पहचान बन गईं. हालांकि यह भी सच है कि ये फिल्में जीवन की सच्चाई को नहीं दिखातीं. कहा जाता है कि सच्चा प्यार अधूरा रह जाता है. इसी रियल्टी को कई फिल्मों में दिखाया गया. इन फिल्मों ने दर्शकों के दिल को झकझोर कर रख दिया. दर्शक एंडिंग देखकर मायूस जरूर हुए लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया. ऐसी ही चार फिल्मों के बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं. ये फिल्में हैं : एक दूजे के लिए, कयामत से कयामत तक, तेरे नाम, आशिकी 2.
करीब 44 साल पहले पर्दे पर ‘एक दूजे के लिए’ मूवी आई थी. रति अग्निहोत्री और कमल हासन लीड रोल में थे. इस फिल्म की एंडिंग देखकर दर्शक मायूस हो गए थे. फिल्म के गाने ‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’ और ‘हम बने तुम बने, एक दूजे के लिए’ बहुत पॉप्युलर हुए थे. इस फिल्म की सैड एंडिंग मील का पत्थर साबित हुई. आगे चलकर कई फिल्मों की एंडिंग इसी तर्ज पर रखी गई. सपना-वासु की प्रेम कहानी वाली इस फिल्म का डायरेक्शन के. बालचंदर ने किया था. म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का था. प्रोड्यूसर एलवी प्रसाद थे. उस समय यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
1989 में ‘एक दूजे के लिए’ जैसी लव स्टोरी और एंडिंग वाली एक और फिल्म आई. यह एक सॉफ्ट रोमांटिक मेलोडियस फिल्म थी. फिल्म की कहानी यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. फिल्म में आमिर खान, जूही चावला, रीमा लागू, दिलीप ताहिल, आलोक नाथ और गोगा कपूर नजर आए थे. फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने लिखी थी. फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान के कजिन मंसूर खान ने किया था. आनंद मिलिंद के संगीत से सजी इस फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकब्स्टर था. गाने मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे. फिल्म का बजट करीब 3 करोड़ रुपये का था.
कयामत से कयामत ने इंडिया में 5 करोड़ जबकि वर्ल्ड वाइड 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 1988 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में ‘कयामत से कयामत तक’ तीसरे नंबर पर रही थी. इस फिल्म की एंडिंग देख दर्शक मायूस हो गए थे. दरअसल फिल्म के अंत में जूही चावला की मौत हो जाती है. इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड और 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे.
15 अगस्त 2003 में रिलीज हुई सलमान खान की कल्ट फिल्म ‘तेरे नाम’के गानों ने धूम मचा दी थी. चौराहों, बसों-ऑटो और पान की दुकानों पर तेरे नाम के गाने बजते रहते थे. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर सलमान खान, भूमिका चावला नजर आए थे. फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में म्यूजिक हिमेश रेशमिया का था. फिल्म की स्टोरी बाला ने लिखी थी. यह कहानी उनके एक दोस्त की रियल लाइफ पर बेस्ड थी जो कि एक लड़की के प्यार में पागल हो जाता है.
भूमिका चावला ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सलमान खान की इस फिल्म में अदाकारी की बहुत तारीफ की गई थी. फिल्म में सलमान खान की हेयर स्टाइल को युवाओं ने बहुत कॉपी किया था. फिल्म की एंडिंग बहुत ही उदास करने वाली थी. इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को नई ऊंचाई दी थी. ‘तेरे नाम’ का बजट 12 करोड़ के आसपास का था और मूवी ने वर्ल्ड वाइड 24 करोड़ की कमाई की थी. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
26 अप्रैल 2013 को म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ रिलीज हुई थी. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह डेब्यू फिल्म थी. डायरेक्शन महेश भट्ट के भांजे मोहित सूरी ने किया था. मोहित सूरी म्यूजिकल फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘सैयारा’ जैसी फिल्म का भी डायरेक्शन किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और भूषण कुमार थे. कहानी शगुफ्ता रफीक ने लिखी थी. म्यूजिक जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने. फिल्म में 11 गाने थे और म्यूजिक एल्बम सुपरहिट रहा था. फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये का था. इंडिया में इस फिल्म ने करीब 78 करोड़ कमाए थे. वर्ल्ड वाइड 109 करोड़ का कलेक्शन किया था.
आशिकी 2 एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इससे पहले 1990 में आशिकी फिल्म आई जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गए थे. आशिकी को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. म्यूजिक नदीम श्रवण ने दिया था. इस फिल्म के गानों ने मुहब्बत करना सिखाया था. आशिकी 2 में नए चेहरों का मौका दिया गया था. पोस्टर का डिजाइन भी ‘आशिकी’ की तरह रखा गया था. आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर कैरेक्टर के हिसाब से नशे में रहते थे ताकि किरदार के साथ न्याय कर सकें. आशिकी 2 की एंडिंग भी रुला देने वाली थी. हीरो की मौत हो जाती है.