वो 4 एक्ट्रेस जो नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत, त्योहार का उड़ाया मजाक, चौथा नाम शॉकिंग – kajol Kareena kapoor 4 Bollywood actresses Made Fun Of Karwa Chauth Nirjala Fast do not celebrate festival controversial comments fourth name shocking
Last Updated:
Bollywood Actresses Who do not Observe Karwa Chauth Fast : पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इस व्रत में पूरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस करवा चौथ का व्रत रखती हैं. मिलकर फोटो सेशन करवाती है. इनमें शिल्पा शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ ने नाम शामिल्हैं. बॉलीवुड की चमक-दमक ने ही इस व्रत को छोटे शहरों में पॉप्युलर किया. हालांकि कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो इस व्रत में यकीन नहीं करतीं. कुछ ने तो खुलेआम इस व्रत से जुड़ी मान्यताओं का मजाक उड़ाया. आइये जानते हैं कि वो 4 एक्ट्रेस कौनसी हैं…

बॉलीवुड की कई फिल्मों में करवा चौथ व्रत और इसकी महता को रेखांकित किया गया है. 1995 में आई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने इस व्रत के प्रचार-प्रसार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. फिर कभी खुशी कभी गम में भी करवा चौथ व्रत के बारे में बताया गया. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही फिल्मों में काजोल ही करवा चौथ का व्रत करते हुए नजर आती हैं. हालांकि रियल जिंदगी की सच्चाई इससे उलट है. काजोल ही नहीं ऐसी तीन और एक्ट्रेस हैं जो करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. ये एक्ट्रेस हैं : करीना कपूर खान, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना.

सबसे पहले बात करते हैं काजोल की. काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन सब कुछ आदित्य चोपड़ा का था. प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. फिल्म में जतिन-ललित के म्यूजिक से सजे कुल 7 गाने रखे गए थे. म्यूजिक सुपरहिट था. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ यानी डीडीएलजे में काजोल अपने प्रेमी शाहरुख खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. शाहरुख भी पूरे दिन कुछ नहीं खाते, ऐसा फिल्म में दिखाया गया है.

डीडीएलजे का करवा चौथ वाला सीन सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इस सीन के साथ एक सॉन्ग भी था जिसके बोल दिल को छू लेने वाले थे : ‘तेरे हाथ से पीके पानी, दासी से हो जाऊं रानी, आज की रात जो मांगे, वो पा जाए रे…., घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे…’. यह गाना हर सुहागिन महिला की पसंद है. हालांकि डीडीएलजे की सिमरन यानी काजोल ही करवा चौथ व्रत पर यकीन नहीं रखती. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इस पर सवाल उठाए थे.

अपने एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि करवा चौथ में पति के लिए उपवास रखने की ज़रूरत क्यों है? काजोल ने तो एक बार यहां तक कहा था कि डीडीएलजे और कभी खुशी कभी गम ने करवा चौथ व्रत की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा था, ‘यह त्योहार सदियों से हमारे देश में मनाया जाता रहा है. इन दोनों फिल्मों ने इसकी सादगी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. आज यह अचानक बड़ा फैशन स्टेटस वाला त्योहार बन गया है. पूरी दुकान बनकर बैठ जाओ बस. यह एक ईवेंट बनकर रह गया है.’

इस लिस्ट में दूसरा नाम करीना कपूर का आता है. करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई थी. सैफ अली से शादी के एक साल बाद ही 2013 में करीना कपूर ने करवा चौथ को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया था कि मीडिया में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. करीना ने कहा था, ‘खाना खाओ, मिठाई खाओ, मुंह मीठा करो यार……प्यार में भूखा क्या मरना यार. मैं खाने के बिना नहीं जी सकती, मैं कपूर हूं. प्लीज.’

अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के साथ मई 2018 में शादी रचाई थी. 2022 में सोनम ने करवा चौथ पर अपनी राय जाहिर की थी. सोनम ने कहा था, ‘मेरे पति करवा चौथ में यकीन नहीं रखते. मैं सिर्फ इसका हिस्सा बनती हूं और सजती-संवरती हूं.’ उनके इस बयान पर यूजर्स जमकर गुस्सा हुए थे. अनिल कपूर की दूसरी बेटी रिया कपूर भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं.

सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. 2001 में दोनों की शादी हुई थी. ट्विंकल खन्ना ने 2017 में करवा चौथ को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. दरअसल, ट्विंकल ने कहा था, ‘इस व्रत को रखने की वजह समझ नहीं आती. एक व्यक्ति के भूखे रहने से दूसरे की उम्र लंबी नहीं हो सकती. मैं इस दिन को अपने पति के साथ प्यार से बिताती हूं.’ दिलचस्प तथ्य यह है कि अक्षय कुमार जहां सनातनी होने का दावा खुलकर करते हैं, वहीं ट्विंकल खन्ना की सोच ठीक इससे उलट है.