वो फिल्म, लास्ट सीन बन गया टर्निंग प्वॉइंट, बस गया हर दिल में, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली मूवी, जीते 15 अवॉर्ड – shahrukh khan kajol dilwale dulhania le jayenge film 1995 release 30 years ago iconic movie for karwa chauth scene became turning point won 15 awards
Last Updated:
Bollywood All Time Blockbuster Movie : बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो कालजयी हैं. इनमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं और त्योहारों की ऐसी खुशबू समाई हुई है कि विदेश में इन फिल्मों का उतना ही क्रेज है. ऐसी ही एक फिल्म 30 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक ऐसे त्योहार का जिक्र था जो मूवी के रिलीज होने के बाद पूरे भारत में घर-घर मनाया जाने लगा. इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरस्टार भी दिया. आइये जानते हैं इस कालजयी फिल्म के बारे में…

करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. बाजारों में रौनक बढ़ गई है. सुहागन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं. चांद निकलने पर पूजा करती हैं, अर्घ्य देती हैं, तब जाकर व्रत खोलती हैं. कहा जाता है कि इस त्योहार को 1995 में आई ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ फिल्म ने घर-घर पहुंचाया. ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ यानी डीडीएलजे जाने-माने प्रोड्यूसर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद इतिहास रच दिया. यह फिल्म मस्ट वॉच फिल्म की लिस्ट में शामिल है. कहा जाता है कि हर किसी को अपनी जिंदगी में एक बार यह मूवी जरूर देखनी चाहिए.

20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी नजर आए थे. आदित्य चोपड़ा ने ही स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखा था. प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था. फिल्म का संगीत साल 1995 का बेस्ट सेलिंग म्यूजिक रहा था. फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे. हर गाना सुपरहिट था. आज भी इन गानों को लोग शादी-पार्टी में गुनगुनाते हैं.

इन गानों में ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम, घर आजा परदेसी, मेरे ख्वाबों में जो आए, जरा सा झूम लूं मैं, मेहंदी लगा के रखना, रुक जा ओ दिल दिवाने, हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ शामिल थे. इस फिल्म का एक गाना ‘मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना’ तो इतना पॉप्युलर हुआ था कि हर शादी में बजाया जाता था.

डीडीएलजे को एक नेशनल अवॉर्ड और 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कुल 15 अवॉर्ड मिले थे. डीडीएलजे ने उस समय सभी बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म का बजट करीब 4 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने 103 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह बॉलीवुड की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है.

डीडीएलजे हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म का ट्रेन वाला सीन आइकोनिक बन गया. आगे चलकर चेन्नई एक्सप्रेस, जब वी मेट जैसी कई फिल्मों में इस सीन को दिखाया गया. फिल्म की दीवनगी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में यह फिल्म 1000 दिन तक चलती रही.

डीडीएलजे का करवा चौथ वाला सीन भी टर्निंग प्वॉइंट बन गया. इस सीन के साथ एक सॉन्ग भी डाला गया था जिसके बोल थे : ‘तेरे हाथ से पीके पानी, दासी से हो जाऊं रानी, आज की रात जो मांगे, वो पा जाए रे…., घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे…’ इस गाने की अपील इतनी ज्यादा है कि हर सुहागन महिला की पसंद बन गया.

डीडीएलजे में सिमरन का किरदार निभाने वाली काजोल ने एक इंटरव्यू में इस बात पर सवाल उठाया था कि करवा चौथ में पति के लिए उपवास रखने की ज़रूरत क्यों है? उन्होंने कहा था कि वह DDJ में सिमरन के किरदार से सहमत नहीं थी और पूछा कि लोगों को खुद को भूखा क्यों रखना पड़ता है. काजोल ने अपनी भावनाओं को स्पष्ट करते हुए कहा था, ‘मैं कई जगहों पर सिमरन से सहमत नहीं हूं. भूखा किसको रहना है? मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को भूखा क्यों रहना पड़ता है. भूखा रहना किसे पसंद है?’