पिता ने कागज पर प्यार से लिखे 3 शब्द, बेटे ने बनाई ऐसी फिल्म, निकली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर – when father wrote 3 words in paper lovingly sooraj barjatya hum aapke hain koun movie salman khan madhuri dixit film turn all time blockbuster
Last Updated:
Bollywood All Time Blockbuster Film : ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता के जश्न में डूबा बेटा चेन्नई के एक स्टूडियो में बैठा हुआ था. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की डबिंग तेलुगू भाषा में करवा रहा था. इसी बीच पिता ने कागज पर प्यार से तीन शब्द लिखे और बेटे की ओर से कागज बढ़ा दिया. सवाल पूछा कि अगली फिल्म किस पर बनाओगे. पिता ने कहा कि नई फिल्म बनाने का सुझाव कागज पर लिखकर दिया था जिससे देखते ही बेटा उदास हो गया. काफी सोच-विचार के बाद उसने फिल्म को बनाने का फैसला लिया. ढाई साल तक स्क्रिप्ट लिखी. सिर्फ चार शब्दों के नाम से फिल्म बनाई जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. यह हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया. आइये जानते हैं इस फिल्म के निर्माण से जुड़ा दिलचस्प किस्सा……….
यह कहानी है फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की. उनके दादा ताराचंद बड़जात्या ने राजश्री प्रोडक्शन हाउस की नींव 15 अगस्त 1947 को रखी थी. यह परिवार पारिवारिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों के लिए जाना जाता है. सूरज बड़जात्या ने ‘मैंने प्यार किया’ के बाद ‘हम आपके हैं कौन’ मूवी बनाई थी. यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म पारिवारिक मूल्यों, शादियों और उत्सवों को खूबसूरती से दर्शाती है.
5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, रीमा लागू, बिंदु, सतीश शाह, दिलीप जोशी, लक्ष्मीकांत बेर्डे नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक राम-लक्ष्मण ने दिया था. फिल्म में 71 मिनट की लंबाई के कुल 14 गाने रखे गए थे. फिल्म का म्यूजिक बलॉकबस्टर था.
यह फिल्म 1981 में आई ‘नदिया के पार’ फिल्म का रीमेक थी. मूवी को 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माधुरी दीक्षित को मिला था. फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ का था. इस मूवी ने 128 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
सूरज बड़जात्या ने अपने एक इंटरव्यू में ‘हम आपके हैं कौन’ के बनने की कहानी बताई थी. उन्होंने बताया, ‘मैं चेन्नई में तेलुगू भाषा में ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की डबिंग कर रहा था. मुझे अच्छे से याद है कि मेरे पिता राजकुमार बड़जात्या सामने बैठे थे. वो कुछ लिख रहे थे. वो मुझसे बोले कि अगली फिल्म किस पर बनाना चाहते हो. मैंने कहा कि ये खत्म हो जाए. फिर कुछ पढ़ूंगा तब सोचूंगा. उन्होंने मुझे पेपर पर लिख दिया ‘नदिया के प्यार’. मैंने कहा कि ‘नदिया के पार’ तो हमने 1981 में बनाई थी. इतनी बड़ी हिट फिल्म थी, मैं इसका रीमेक क्यों बनाऊं. इस पर पिता जी ने कहा कि यह फिल्म बहुत कम लोगों ने देखी है क्योंकि अवधी भाषा में थी. इसे सलमान खान के साथ मॉडर्न तरीके से बनाइये. एक बार तो मुझे ईगो आया कि मैं रीमेक क्यों बनाऊं. मेरी मैंने प्यार किया एक ब्लॉकबस्टर फिल्म निकली थी. फिर मैंने अपने पिता के विजन को समझा कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं. पिता जी ने कहा कि हमें एक फैमिली फिल्म और बनानी चाहिए. फिर हमारी बात उठी कि हम लव स्टोरी कैसे करें.’
फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने आगे बताया, ‘वो दौर ऐसा था जब रोमांस वाली फिल्में बन रही थीं. इंद्र कुमार दिल बना रहे थे, अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ हिट हो गई थी. कॉलेज गोइंग यूथ को ध्यान में रखकर फिल्में बन रही थीं. ऐसे में हमने भारतीय संस्कृति के विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया. आज जो सब लोग बोलते हैं कि हम आपके हैं कौन में शादी-व्याह दिखाया गया है. दरअसल, हुआ ये था कि शादी के बीच अगर मुहब्बत को पनपना हो तो उसे कैसे दिखाया जाए. इस बहाने से शादी दिखाई गई. मुझे ढाई साल का समय फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में लगा.’
स्क्रिप्ट लेखन में आई चुनौतियों के बारे में बड़जात्या ने बताया, ‘मेरे सामने पहले से ही नदिया के पार थी. ‘मैंने प्यार किया’ में तगड़ा रोमांस था. मैं जब भी स्क्रिप्ट में हीरो-हीरोइन को करीब लाता था तो मेरे पिता ऐसा करने से इनकार कर देते थे. वो कहते थे कि दोनों करीब नहीं आ सकते. लड़की को सलमान खान की भाभी बनने के लिए सहमति देनी है, ऐसे में उसे करीब लाना ठीक नहीं होगा. अगर आप ‘हम आपके हैं कौन’ देखेंगे तो पाएंगे कि पूरे समय हीरो-हीरोइन करीब नहीं आते. बस आंखों से या थोड़ा बहुत छेड़खानी करके रोमांस करते हैं. सौभाग्य से यही चीज लोगों को पसंद आई. मुझे ढाई साल का समय यह समझने में लगा कि ऐसे विषय की मुहब्बत की जरूरत क्या है? बहुत कम मेकर्स को ऐसी फिल्म मिलती है कि आज 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है और आज भी जहां मैं जाता हूं तो लोग मुझे ‘हम आपके हैं कौन’ का डायरेक्टर बोलते हैं. इतना प्यार मिलता है.’
‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले बड़जात्या ने आगे बताया, ‘फिल्म से जुड़ा एक किस्सा मुझे हमेशा याद रहेगा. एक बार ऑफिस में गांव से कुछ आदमी आम की टोकरी लेकर आए. बोले कि मुझसे मिलना चाहते हैं. उन्होंने वो टोकरी मेरे पैरों में रख दी. बोले कि आपकी वजह से मेरा बच्चा बचा है. दरअसल, गुजरात के एक छोटे से गांव में एक बच्चे को सांप ने काट लिया था. डॉक्टर ने कहा था कि जब तक मैं ना आऊं, उसे सोने मत दीजिएगा. हम आपके हैं कौन फिल्म चलती रही, वो बच्चा उसे देखता रहा. इस तरह से वो बच्चा बच गया. यही सब चीजें हैं जो याद रह जाती हैं. जो मेहनत की, वो सफल हुई. पिक्चर चली वो तो ठीक है लेकिन ये छोटी-छोटी चीजें हमें गर्व महसूस कराती हैं.’
फिल्म में सलमान खान की भाभी का रोल निभाने वाली रेणुका शहाणे ने भी फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से इसी इंटरव्यू में बताए थे. उन्होंने कहा था, ‘जब मुझे फिल्म के सीन के मुताबिक सीढ़ियों से गिरना था तो सूरज जी कई बार मेरे पास आए और क्षमा मांगी. मैंने कहा कि आप सॉरी क्यों कह रहे हैं. यह तो फिल्म का हिस्सा है. रियल नहीं है. मुझे स्पंज की सीढ़ी गिरने के लिए दी गई थी. वो नहीं चाहते थे कि मुझे जरा भी चोट पहुंचे.’
सूरज बड़जात्या ने आगे बताया, ‘रेणुका का चयन बहुत ही अलग तरीके से हुआ था. मैं अनुपम खेर से किसी काम के सिलसिले में मिला था. उन्होंने मुझसे पूछा था कि भाभी वाला रोल कौन कर रहा है? कोई भाभी नहीं बनना चाहता था. पिता ने न्यू कमर फेस लेने की सलाह दी. फिर मेरी टीम के किसी सदस्य ने रेणुका का नाम सुझाया. रेणुका की हंसी फुल स्माइल वाली है. ऑफिस में जब रेणुका मिलने आईं तो मेरे पिता ने सबसे पहले पूछा कि ‘क्या आप भाभी बनेंगी?’ उन्होंने कहा कि मुझे तो सिर्फ एक्टिंग करनी है. मेकअप-गेटअप के तीन टेस्ट हुए.’