तीन साल में आई 3 फिल्में, आजमाया गया एक ही फॉर्मूला, तीनों निकलीं ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, ताबड़तोड़ छापे पैसे – hum aapke hain koun raja hindustani 3 bollywood movies released within 3 years on same formula turn all time blockbuster third name astonishing
Last Updated:
Bollywood 3 All Time Blockbuster Movies : बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों छोटी-बड़ी फिल्में बनती हैं. इनमें कुछ ही हिट होती हैं, कुछ सुपरहिट और कुछ ब्लॉकबस्टर निकलती हैं. सालभर में दो-तीन फिल्में ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकल पाती हैं. वैसे तो 1990 में आई एक फिल्म आशिकी से बॉलीवुड को नई दिशा मिली. म्यूजिकल फिल्मों का दौर फिर से लौटकर आया. फिर 1994 में एक ऐसी फिल्म आई जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री के समीकरण ही बदल दिए. इस फिल्म से कामयाबी का ऐसा फॉर्मूला निकाला गया जो फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने की गारंटी बन गया. क्या था ये पैटर्न और कौन सी वो फिल्में, जिनमें इस फॉर्मूले को आजमाया गया.
कहा जाता है कि फिल्म की सफलता का फॉर्मूला किसी के पास नहीं है. यह बात काफी हद तक सच भी है लेकिन चार साल के अंतराल में चार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों का अगर बारीकी से विश्लेषण किया जाए तो पता चलता है कि इन फिल्मों में कुछ समानताएं हैं. इन चारों फिल्मों का म्यूजिक इनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह रहा. इन फिल्मों में गानों ज्यादा से ज्यादा रखे गए और म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा. ये फिल्में थीं : हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राजा हिंदुस्तानी और कुछ-कुछ होता है.
सबसे पहले बात करते हैं 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की. फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल लीड रोल में नजर आए थे. यह हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. उन दिनों 100 करोड़ का क्लब बहुत बात होती थी. सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि यह फिल्म 1981 में आई ‘नदिया के पार’ मूवी का रीमेक थी. यानी फिल्म के कहानी, अंतिम सीन से दर्शक परिचत थे. हालांकि फिल्म को बिल्कुल ही नए अंदाज में पेश किया गया.
फिल्म में 14 गाने रखे गए थे. राम-लक्ष्मण के ब्लॉकबस्टर म्यूजिक ने धूम मचा दी थी. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सभी जगह फिल्म के गाने सुनाई देते थे. इसके गीत-संगीत ने दर्शकों के मन में फिल्म को देखने को रुचि जगाई. यानी फिल्म की सफलता में गीत-संगीत का अहम योगदान था. ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म को 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे.
1994 में ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज होने के बाद अगले साल 1995 में एक बार फिर से इसी फॉर्मूले को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में आजमाया गया. 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई डीडीएलजे फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अनुपम खेर, अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था. प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. आदित्य चोपड़ा की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म थी. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले आदित्य ने ही लिखा था. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे. म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था.
फिल्म के पॉप्युलर गाने थे ‘मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना’ ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, ‘रुक जा ओ दिल दीवाने..’ ‘मेरे ख्वाबों में जो आए..’ ‘जरा सा झूम लूं मैं…’, ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे..’ और ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना…’. 1995 में हर शादी-फंक्शन में हमें ये गाने सुनाई देते थे.
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म को 1 नेशनल अवॉर्ड और 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. करीब 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 102 करोड़ की कमाई की थी. यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में से एक है. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का ट्रेन वाला सीन आइकोनिक सीन माना जाता है और कई फिल्मों में इस सीन को कॉपी किया गया. मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में तो यह फिल्म 1000 दिन तक चलती रही.
अगल ही साल 11 नवंबर 1996 को रिलीज हुई ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म में एक बार फिर से इसी फॉर्मूले को दोहराया गया. धर्मेश दर्शक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में नदीम-श्रवण का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म में 51 मिनट की लंबाई के 8 गाने रखे गए थे.
राजा हिंदुस्तानी फिल्म का हर गाना पॉप्युलर हुआ था. रेडियो स्टेशन से लेकर टीवी, बस-ऑटो में सुनाई दिए थे. ये गाने थे ‘परदेसी-परदेसी जाना नहीं’, ‘पूछो जरा पूछो’, ‘आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके’ और ‘कितना प्यार तुझे रब ने बनाया.’ फिल्म को उस साल 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ का रखा गया था. इसने वर्ल्ड वाइड 76 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइब ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
1996 में सबसे ज्यादा पैसे कमाने की लिस्ट में पहले नंबर पर थी. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर का करीब एक मिनट का किसिंग सीन भी था, जिसकी ऊंटी में तीन दिन तक शूटिंग चली थी. राजा हिंदुस्तानी 90 के दशक की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.