तीन माह में आई 2 फिल्में, एक में हीरो-हीरोइन बने भाई-बहन, दूसरी में प्रेमी-प्रेमिका, एक निकली ब्लॉकबस्टर – aishwarya rai shahrukh khan Two movies came within three months work together as brother sister boyfriend girlfriend one film became blockbuster
Last Updated:
बॉलीवुड में वैसे तो टॉप एक्ट्रेस बहन का रोल करने से कतराती हैं. किसी सुपरस्टार की बहन का रोल करना तो और मुश्किल काम है मगर ये कारनामा बॉलीवुड में हो चुका है. 2000 में तीन माह के अंतराल में दो फिल्में आईं. एक फिल्म में जहां हीरो-हीरोइन ने भाई-बहन का किरदार निभाया तो दूसरी फिल्म में प्रेमी-प्रेमिका का. दिलचस्प बात यह है कि एक फिल्म तो ब्लॉकबस्टर निकली. ये दोनों फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं…..
2000 का साल बॉलीवुड के लिए नई सौगात लेकर आया था. इसी साल बॉलीवुड को ऋतिक रोशन के रूप में एक नया सुपरस्टार मिला था. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ इसी साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इसी साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की दो फिल्में आई थीं, जिन्हें खूब सराहा गया था. एक फिल्म में जहां दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था, वहीं दूसरी फिल्म में दोनों प्रेमी-प्रेमिका के रोल में थे. ये फिल्में थीं : जोश और मोहब्बतें.
सबसे पहले बात करते हैं ‘जोश’ फिल्म की जो कि 9 जून, 2000 में रिलीज हुई थी. जोश एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म थी. फिल्म को बनाने की शुरुआत 1996 के आसपास से हुई लेकिन यह फिल्म 4 साल में कंप्लीट हो पाई थी. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, शरद कपूर और चंद्रचूड़ सिंह और प्रिया गिल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था जो कि सुपरस्टार आमिर खान के कजिन हैं. फिल्म की स्टोरी नीरज वोरा, आतिश कपाड़िया, निधि टुली ने लिखी थी. स्क्रीन प्ले मंसूर खान और नीरज वोरा ने लिखा था. फिल्म के प्रोड्यूसर गणेश जैन, रत्न जैन और चंपक जैन थे.
जोश फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. फिल्म में कुल 8 गाने रखे गए थे. फिल्म का बजट 16 करोड़ रखा गया था. फिल्म ने 36 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म रही थी. 2000 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जोश पांचवे नंबर थी.
आमिर खान ने इस फिल्म में ‘मैक्स’ का किरदार निभाया था, जो कि एक गैंग लीडर हैं. दूसरे गैंग लीडर प्रकाश का रोल शरद कपूर ने निभाया था. प्रकाश के छोटे भाई का रोल चंद्रचूड़ ने निभाया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान की बहन का किरदार निभाया था. पहले यह रोल काजोल को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था. ऐश्वर्या तब बॉलीवुड में नई थी, इसलिए उन्होंने यह रोल स्वीकार किया.
जोश फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली तो फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने फिल्मों में डायरेक्शन छोड़ दिया. बताया जाता है कि वो मुंबई छोड़कर तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में जाकर बस गए. 2005 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के प्रोड्यूसर रहे. मंसूर खान ने आमिर खान के साथ कयामत से कयामत तक से 1988 में बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने जो जीता, वही सिंकदर जैसी मूवी भी बनाई. 1992 में आई इस फिल्म को आज कल्ट फिल्म माना जाता है. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
जोश फिल्म के रिलीज होने के 3 माह बाद ही शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ आई थी. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का प्रोडक्शन किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म की कहानी भी आदित्य चोपड़ा ने ही लिखी थी. फिल्म को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.
फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के अलावा अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे जबकि जबकि उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी सहायक भूमिकाओं में थे. फिल्म का म्यूजिक बलॉकबस्टर रहा था. म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था.
फिल्म के पॉप्युलर गाने थे : ‘हमको हमी से चुरा लो, दिल में कहीं तुम छुपा लो..’ ‘आंखें खुली हों या बंद, दीदार उनका होता है..’ ‘सोणी-सोणी अखियों वाली, दिल दे जा या दे जा तू गाली…’ ‘पैरों में बंधन हैं’. मोहब्बतें फिल्म ने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के करियर को जहां नई उड़ान दी, वहीं अमिताभ बच्चन के लिए यह फिल्म बहुत राहत लेकर आई थी.
उस समय अमिताभ बच्चन बहुत मुश्किलों से घिरे हुए थे. उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. 1996 में उनके द्वारा शुरू की गई कंपनी एबीसीएल (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) कर्ज के बोझ तले दबी हुई थी. ऐसे में अमिताभ बच्चन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे. यश चोपड़ा ने इससे पहले 80 के दशक में अमिताभ का करियर संवारा था और 1975 में दीवार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी. मोहब्बतें फिल्म 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.