गोविंदा की 5 फिल्में, डायरेक्टर ने पांचों में अपनाया खास फॉर्मूला, सभी निकलीं सुपरहिट – raja babu coolie number 1 sajan chale sasural Govina Karishma kapoor David dhawan 5 movies same formula South Indian Remake last name surprising
Last Updated:
Govinda David Dhawan Movies : बॉलीवुड में एक जैसे फॉर्मूले पर कई फिल्में बनाई गई हैं. मजेदार बात यह है कि इन फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. 90 के दशक में ऐसी ही पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई थीं जिनमें एक ही बॉलीवुड सुपरस्टार नजर आया था. इन पांचों फिल्मों को एक ही डायरेक्टर ने निर्देशित किया था. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. चार फिल्मों में लीड हीरो-हीरोइन की जोड़ी भी समान रही. आइये जानते हैं इन पांचों फिल्मों के बारे में…….

बॉलीवुड और साउथ का पुराना नाता है. 90 के दशक में साउथ की कई फिल्मों का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया. इस काम को डेविड धवन ने बहुत ही खूबसूरती से अंजाम दिया. उन्होंने गोविंदा-करिश्मा कपूर की जोड़ी के साथ मिलकर साउथ की कई फिल्में को हिंदी में बनाया. इनमें देसी अंदाज और कॉमेडी का तड़का लगाया. सभी हिंदी पट्टी ने दर्शकों ने इन फिल्मों पर खूब प्यार लुटाया. ये पांच फिल्में थीं : आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल और हसीना मान जाएगी.

90 के दशक में अपनी प्यारी सी मुस्कान और कॉमेडी से दर्शकों का सबसे ज्यादा मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने किया. गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर-डांसर हैं. गोविंदा ने 1986 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 90 और 2000 के दशक में सफल और लोकप्रिय एक्टर में से एक रहे. इस दौरान गोविंदा ने शोला और शबनम, आंखें, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, अनाड़ी नंबर वन, राजा बाबू, पार्टनर और भागमभाग जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वैसे भी गोविंदा अपनी यूनिक स्टाइल और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनकी टॉप 5 बॉलीवुड फिल्में साउथ का रीमेक थीं.

सबसे पहले बात करते हैं 9 अप्रैल 1993 को रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘आंखें’ की जिसका डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. फिल्म में हमें गोविंदा, चंकी पांडे लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, सदाशिव अमरापुरकर, कादर खान और बिंदु सहायक भूमिकाओं में थे.

आंखें फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर रही थी. यह फिल्म 1977 में आई कन्नड़ फिल्म ‘किट्टू पुट्टू’ का रीमेक थी. ‘किट्टू-पुट्टू’ 1967 में आई तमिल फिल्म का रीमेक थी. इससे पहले यह फिल्म हिंदी में 1973 में ‘दो फूल’ के नाम से बन चुकी थी. यह फिल्म 1990 में आई मराठी फिल्म चंगू-मंगू से भी इंस्पायर थी. फिल्म की कहानी दो भाइयो मुन्नू-बुनू के इर्द-गिर्द घूमती है. बाद में दोनों मुसीबत में फंस जाते हैं. आंखें फिल्म 1993 की सबसे ज्याद पैसे कमाने वाली फिल्मों में एक थी.

डेविड धवन के निर्देशन में 21 जनवरी, 1994 में गोविंदा-करिश्मा कपूर की एक फिल्म आई थी, जिसके एक गाना बहुत ही अश्लील माना गया था. यह फिल्म थी : राजा बाबू, फिल्म में शक्ति कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा अहम भूमिकाओं में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि फिल्म 1992 में आई तमिल मूवी रसुकुट्टी से इंस्पायर थी. फिल्म राजा नाम के एक लड़के की कहानी को दिखाती है जिसे रईस कपल गोद लेता है.

अगले ही साल 1995 में डेविड धवन ने एक बार फिर से गोविंदा-करिश्मा कपूर के साथ एक फिल्म बनाई. नाम था : कुली नंबर 1.
फिल्म में आनंद-मिलिंद का म्यूजिक था. गीत समीर ने लिखे थे. इस फिल्म के गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. ‘जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना, हुस्न है सुहाना, मैं तो रास्ते जा रहा था…’ तो आज भी शादी-विवाह में सुनने को मिल जाते हैं.

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. यह फिल्म भी 1993 में आई तमिल फिल्म चिन्ना मैपिल्लाई का रीमेक थी. फिल्म में कादर खान, हरीश कुमार, सदाशिव अमरापुरकर और शक्ति कपूर भी अहम रोल में थे. कुली नंबर 1 को 90 के दशक की आइकॉनिक मूवी माना जाता है.

1996 में एक बार फिर से डेविड धवन-गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी कॉमेडी फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ में नजर आई. फिल्म में तब्बू और कादर खान भी लीड रोल में थे. फिल्म में म्यूजिक नदीम-श्रवण का था. गीत समीर के थी. इस फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म के मकबूल गानों में ‘दिल जाने जिगर तुझपे निसार किया है, तुम तो धोखेबाज हो’ शामिल हैं. स्क्रीनप्ले रूमी जाफरी ने लिखा था. डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि यह फिल्म 1992 में आई तेलुगू फिल्म अल्लारी मोगुडु का रीमेक थी.

आगे चलकर 1999 में डेविड धवन-गोविंदा और करिश्मा कपूर की एक और फिल्म आई, जिसमे संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. यह फिल्म थी : हसीना मान जाएगी. हसीना मान जाएगी के डायलॉग रूमी जाफरी ने लिखे थे. प्रोड्यूस स्मिता ठाकरे ने किया था. गोविंदा ने फिल्म में चाचा-भतीजे का गजब का रोल किया था. परेश रावल, पूजा बत्रा भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में थे. म्यूजिक अन्नू मलिक का था. यह फिल्म 1966 में आई मूवी ‘प्यार किए जा’ से इंस्पायर थी. ‘प्यार किए जा’ 1964 में आई तमिल क्लासिक फिल्म काधालिक्का नेरामिल्लाई का रीमेक थी.