एक जैसे फॉर्मूले पर बनी 3 फिल्में, 7 साल के अंतराल में आईं पर्दे पर, रिलीज होते ही निकलीं ब्लॉकबस्टर – 3 musical blockbuster movies of Bollywood having more than 10 songs scripts new history aashique hum aapke hain koun third name extremely surprising
Last Updated:
Musical Blockbuster Bollywood Movies : वैसे तो किसी भी फिल्मों के हिट होने का फॉर्मूल किसी के पास नहीं है. फिर भी बॉलीवुड में ऐसे कई निर्माता-निर्देशक हुए हैं, जिन्होंने एक ही फॉर्मूले को बार-बार नए-नए अंदाज में पेशकर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. आज हम ऐसी ही तीन फिल्मों की बात करेंगे. तीनों ही फिल्में 7 साल के अंतराल में पर्दे पर आई थीं. तीनों फिल्मों में एक खास तरह की समानता है. इन फिल्मों ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. इंडस्ट्री को नए सितारे दिए. आइये जानते हैं ये तीन मूवी कौन सी हैं?

बॉलीवुड में म्यूजिकल फिल्मों का एक अपना एक अलग मुकाम रहा है. इन फिल्मों को हर वर्ग के दर्शक मिलते हैं. कर्णप्रिय गीत-संगीत से सजी फिल्मों दर्शकों को हमेशा से अपनी ओर लुभाती रही हैं. इन फिल्मों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को नई दिशा दी. तीनों ही फिल्में म्यूजिकक ब्लॉकबस्टर रहीं. ये फिल्में हैं : आशिकी, हम आपके हैं कौन और दिल तो पागल है. इन सभी फिल्मों की कहानी तो शानदार थी ही लेकिन म्यूजिकल सॉन्ग ने भी इनकी लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. इन तीनों फिल्मों में गानों की भरमार है. दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही फिल्मों ने हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया.

23 जुलाई 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ में जहां 10 गाने थे तो ‘हम आपके हैं कौन’ में कुल 14 गाने थे. सभी गाने एक से बढ़कर एक थे. आशिकी फिल्म को तो वैसे भी म्यूजिकल एल्बम माना जाता है. वास्तव में फिल्म के गाने पहले ‘चाहत’ एल्बम के नाम से रिकॉर्ड किए गए थे. बाद में डायरेक्टर महेश भट्ट ने गानों के ऊपर एक कहानी लिखवाई. यह लव स्टोरी उनकी निजी जिंदगी पर ही आधारित थी.

आशिकी फिल्म के गानों के ऑडियो कैसेट करोड़ों में बिके थे. फिल्म को टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के गानों की पॉप्युलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि सिंगर कुमार सानू रातोंरात स्टार बन गए. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल पोस्टर ब्वॉय बन गए थे. नदीम-श्रवण और गीतकार समीर अंजान की जोड़ी को भी नई पहचान मिली थी. यह फिल्म 90 लाख के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 5 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

दूसरी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’है जो कि सलमान खान के करियर की अहम मूवी मानी जाती है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म में 71 मिनट की लेंग्थ के 14 गाने थे. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का म्यूजिक राम लक्ष्मण ने दिया था. राम लक्ष्मण का असली नाम विजय पाटिल था. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ का भी म्यूजिक दिया है. ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘पहला पहला प्यार है’ और ‘जूते दो पैसे लो’ सबसे ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. 1.20 करोड़ से ज्यादा ऑडियो कैसेट बिके थे.

‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की स्टोरी बहुत ही हटकर थी. फिल्म में कोई विलेन नहीं था. इस फिल्म में उस जमाने में ब्लॉकबस्टर फिल्म के मायने ही बदलकर रख दिए थे. सलमान खान से ज्यादा फीस माधुरी दीक्षित को दी गई थी. इस फिल्म ने माधुरी के स्टारडम को एक अलग ही पायदान पर पहुंचा दिया था.

‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ रुपये रखा गया था और फिल्म ने 127 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह मूवी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी माना जाता है. फिल्म में हमें माधुरी दीक्षित, सलमान खान, आलोक नाथ, रेणुका सहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू जैसे सितारे नजर आए थे.फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स ऊंटी में हुई थी.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर है 30 अक्टूबर 1997 को रिलीज हुई ‘दिल तो पागल है’ मूवी. इस फिल्म को लेकर युवाओं में एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिला था. यश चोपड़ा फिल्म के निर्माता-निर्देशक थे. फिल्म का स्क्रीन प्ले आदित्य चोपड़ा-यश चोपड़ा ने मिलकर लिखा था. फिल्म में उत्तम सिंह ने म्यूजिक दिया था. गीतकार आनंद बख्शी थे.

54 मिनट की लेंग्थ के 10 गाने फिल्म में रखे गए थे. फिल्म का म्यूजिक-गाने सुपरहिट थे. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यश चोपड़ा ने साढ़े चार करोड़ रुपये में म्यूजिक बेचा था. करीब 1.2 करोड़ ऑडियो कैसेट बिके थे. फिल्म का बजट करीब 9 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 71 करोड़ का कलेक्शन किया था.

‘दिल तो पागल है’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. ‘दिल तो पागल है’ मूवी का टाइटल पहले ‘मैंने तो मुहब्बत कर ली है’ सोचा गया था. यह टाइटल आदित्य चोपड़ा को पसंद नहीं आया. बाद में इसे बदला गया. यह पहली फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने साथ में काम किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर बैकग्राउंडर डांसर के रूप में नजर आए थे.