अमिताभ बच्चन पर पड़ने लगा बढ़ती उम्र का असर, अब पैंट पहनने में होता है मुश्किल, बोले- ‘डॉक्टर कहते हैं…’
Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उम्र के इस पड़ाव को जीवन की सच्चाई बताया. उन्होंने दुआ की कि उनके फैंस को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि यह हकीकत हर इंसान के जीवन में एक दिन आती ही है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के 83वें पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन उनका जोश आज भी कम नहीं हुआ है. वह अभी भी फिल्मों और टीवी पर उसी जज्बे से आगे बढ़ते हुए नए कलाकारों को मात दे रहे हैं. हालांकि, उम्र का असर अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर दिखने लगा है. हॉट सीट पर लोगों की ज्ञान की परीक्षा के साथ हार्ट बीट बढ़ाने वाले बिग बी ने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि अब वह आसान कामों जैसे पैंट पहनने में भी मुश्किल महसूस करते हैं और इसके लिए डॉक्टर ने उन्हें बैठकर पैंट पहनने की सलाह दी है. फाइल फोटो.

सोशल मीडिया पर एक्टिव अमिताभ बच्चन फैंस से रोज बातचीत करते हैं. शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता होगा, जिस दिन वह अपने ब्लॉग में अपने दिल की बात नहीं करते. रविवार को अपने एक भावुक ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अब कैसे अब साधारण काम भी उनके लिए चुनौती बन चुके हैं. फाइल फोटो.

अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने उस परंपरा का भी जिक्र किया, जब वह हर रविवार अपने घर जलसा के बाहर जमा फैंस से मिलने आते हैं. उन्होंने लिखा, ‘जब तक मैं बाहर जाकर उन्हें अपनी आंखों से नहीं देख लेता, यकीन ही नहीं होता कि इतने लोग सिर्फ मुझे देखने आए हैं. उनकी चीयरिंग मुझे ऊर्जा देती है और मेरे नर्वसनेस को खत्म कर देती है.’ फाइल फोटो.

बिग बी ने यह भी स्वीकार किया कि अब उनकी दिनचर्या दवाइयों और जरूरी एक्सरसाइज से तय होती है. वह रोजाना जिम में मोबिलिटी एक्सरसाइज करते हैं ताकि चलने-फिरने की क्षमता बनी रहे. उन्होंने लिखा, ‘पहले लगता था कि पुरानी आदतें आसानी से दोबारा शुरू की जा सकती हैं, लेकिन अब समझ में आता है कि एक दिन का ब्रेक भी लंबे समय तक असर डाल जाता है. फाइल फोटो.

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें अब पैंट पहनने जैसे छोटे-छोटे काम में भी परेशानी होती है. जिम में मोबिलिटी एक्सरसाइज करनी पड़ती है ताकि वह चल-फिर सकें.
उन्होंने लिखा,’ पहले जो काम आसानी से हो जाते थे, अब उनके लिए दिमाग लगाना पड़ता है. ‘डॉक्टर कहते हैं, कृपया बच्चन साहब, बैठकर पैंट पहनें. खड़े होकर ऐसा करने की कोशिश मत कीजिए, वरना बैलेंस बिगड़ सकता है और आप गिर सकते हैं.’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में जोड़ा कि शुरुआत में उन्हें इस सलाह पर हंसी आती थी, लेकिन अब महसूस होता है कि डॉक्टर सही थे. फाइल फोटो.

उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर ‘जलसा’ में अब हर जगह हैंडलबार्स (सपोर्ट रेलिंग) लगवा दिए गए हैं, ताकि चलते-फिरते उन्हें सहारा मिल सके. बिग बी ने लिखा, ‘अब सबसे साधारण काम, जैसे मेज से उड़कर गिरी हुई कागज की चिट को उठाना भी बड़ी मुश्किल लगती है. पहले लगता है कि यह तो आसान है, लेकिन अब समझ आता है कि यह बड़ा काम है. फाइल फोटो.

अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव को जीवन की सच्चाई बताया. उन्होंने लिखा, ‘जन्म से ही उम्र ढलने लगती है. जवानी तेजी से चुनौतियों का सामना करती है, लेकिन बुढ़ापा अचानक ब्रेक लगाता है और बताता है कि अब संभलकर चलो.’ फाइल फोटो.

उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में यही दुआ की कि उनके फैंस को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि यह हकीकत हर इंसान के जीवन में एक दिन आती ही है. फाइल फोटो.